अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चलती ट्रेन से कर रही थी उतरने की कोशिश, ‘देवदूत’ बनकर RPF जवान ने ऐसे बचाई महिला की जान

चलती ट्रेन से कर रही थी उतरने की कोशिश, ‘देवदूत’ बनकर RPF जवान ने ऐसे बचाई महिला की जान

 

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बुधवार की रात RPF जवान एक महिला के देवदूत बनकर सामने आ गया। यहां चलती ट्रेन से महिला उतरने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगाड़ा और वो तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगी। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान सुनील कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को खींच लिया। यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई।

जानकारी के मुताबिक महिला अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक काफी देर हो गई थी। वहीं ट्रेन ने भी रफ्तार पकड़ ली थी, ऐसे में आरपीएफ का जवान ने बहादुरी दिखाते हुए महिला की जान बचा ली।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV