अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम पंचायत लखनऊटी में लेबर के हक पर मशीन डाल रही डाका

WhatsApp Group Join Now

ग्राम पंचायत लखनऊटी में लेबर के हक पर मशीन डाल रही डाका

कृष्ण उपाध्याय /मानपुर

जनपद पंचायत मानपुर भ्रष्टाचार की इबारत लिखने में अपने आप में अव्वल दर्ज प्राप्त कर चुका है जहां देखा जाए तो एक के बाद एक भ्रष्टाचार समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर किए जाते हैं लेकिन जनपद पंचायत मानपुर में बैठे जिम्मेदार प्रशासनिक अमला समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर भ्रष्टाचार को लेनदेन कर लीपा पोती कर अपनी जांच प्रतिवेदन में सही बता देते हैं

ताजा मामला ग्राम पंचायत लखनऊटी के ग्राम उरदना में जगदीश पटेल के घर से रामदयाल नापित के घर तक बन रही सीसी रोड का है जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत लखनऊटी हाय ग्राम पंचायत लखनऊ टी के सरपंच श्याम बाई बैगा एवं सचिव अभिनेंदृ तिवारी द्वारा मजदूरों के हक का डाका डालकर मशीनों से कम ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है और गरीब आदिवासी काम की तलाश में क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं

जबकि ऐसा नहीं की ग्राम पंचायत में मजदूरों की कमी है फिर भी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव अभिनेंद्र तिवारी द्वारा अपने सगे संबंधी रिश्तेदारों को ठेकेदारी पर सीसी रोड का काम देकर मशीनों से पूरा कार्य कराया जा रहा है और काम की तलाश में गरीब आदिवासी मजदूर दर-दर भटक रहा है

देखा जाए तो ग्राम पंचायत में इस ठेकेदारी प्रथा में जिन जिन पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा कार्य कराए गए हैं यदि उनकी जांच कराई जाए तो एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार का उजागर होगा क्योंकि ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों में गुणवत्ता की कमी के कारण किया गया निर्माण तार कुछ महीनो में ही कई कार्य तो ग्राम पंचायत लखनऊ में ही जीर्ण सीन हालत में दिखने लगता है कुछ दिन पहले सरपंच ग्राम पंचायत लखनऊटी की के द्वारा जिला पंचायत मत से प्राप्त एक पुलिया का निर्माण ठेकेदारों के द्वारा कुछ महीने पहले कराया गया था जिसका भौतिक सत्यापन यदि किया जाए तो पुलिया गिरने के कगार पर है

जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि जिले के समस्त जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत में चल रहे मशीनीकरण का अंत कर मजदूरों को कम दिया जाए जिससे आम जनमानस के बीच रोजगार का सृजन हो

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment