सड़क को खोद बना दिया खेत, दो जिलों के 20 गांवों का टूटा संपर्क
खैरागढ़। जिले के ग्राम सिघौरी के किसान ने मुख्य सड़क को खोदकर खेत में तब्दील कर दिया. इससे क्षेत्र के लगभग 20 गांवों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. परेशान लोगों ने किसान की शिकायत प्रशासन से करते हुए कार्रवाई नहीं करने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार, किसान आनंद राम वर्मा हर साल की तरह इस साल भी बुआई से पहले मुख्य सड़क को खोदकर खेत बना दिया है. किसान की इस हरकत से ग्रामीणों को अब गंतव्य तक जाने के लिए 8 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है. किसान की हर साल की जाने वाली इस हरकत से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि आनंद राम वर्मा ने बाकायदा दान पत्र लिखकर जमीन को दान की है, इसके बावजूद इस तरह की हरकत करता है.