ग्राम परासी से कोटमी PWD सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत, गड्ढों और कीचड़ से अटा पड़ा है रास्ता
अनूपपुर /कोटमी ग्राम परासी से कोटमी PWD के बीच बनी सड़क इन दिनों आम लोगों के लिए दुर्घटना और मुसीबत का कारण बनी हुई है यह मुख्य सड़क होने के बावजूद जगह-जगह गहरे गड्ढों, कीचड़ और पानी से भरी पड़ी है जिससे हजारों लोगों का आवागमन दूभर हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क क्षेत्र की जीवन रेखा है, जिससे प्रतिदिन कई गांवों के हजारों लोग बस वाहन एब्यूलेंस और स्कूली बच्चे किसान और व्यवसायी गुजरते हैं। लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति ने उनके लिए रोजमर्रा की यात्रा को एक सिरदर्द बना दिया है। वाहन चालकों को गड्ढों में उछलते हुए और कीचड़ में फंसते हुए देखा जा सकता है बारिश के बाद तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। स्कूटी-बाइक चलाना तो जोखिम भरा हो गया है अंधेरे में तो दुर्घटना होने का खतरा और बढ़ जाता है।”
विधायक-सांसद पर लग रहा आरोप, लोगों का आक्रोश प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या की तरफ से आंखें मूंदे हुए हैं कद्दावर नेता, विधायक, पूर्व मंत्री बिसाहुलाल सिंह सहित अन्य सांसद और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी इस उदासीनता पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।
हमारे विधायक तो बहुत बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी इस बुनियादी समस्या की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जा रहा,” चुनाव के वक्त तो सब याद आते हैं लेकिन अब कोई सुनवाई नहीं है।”
प्रशासनिक लापरवाही का सवाल
यह सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत आती है, लेकिन विभाग की ओर से भी इसकी मरम्मत या सफाई के कोई ठोस कदम नहीं दिख रहे हैं। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि छोटे वाहन उनमें फंस जाते हैं।


















