सड़क हादसे दो युवकों की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर दोनों ने तोड़ा दम
झाबुआ। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शनिवार को झाबुआ जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत गई। हादसा जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर फुलमाल चौराहे पर हुआ।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क खून से लाल हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।