सड़क हादसे ने छीन ली एयरफोर्स जवान की जिंदगी: बहन की शादी में शामिल होने आए थे गांव, तिरंगे में लिपटा देख हर किसी के छलक उठे आंसू
नरसिंहपुर। एयरफोर्स में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन के पद पर तैनात ऋषिकांत विश्वकर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने नरसिंहपुर पहुंचे थे। उनके साथियों ने नागपुर से पहुंचकर तिरंगे के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।
सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सड़क दुर्घटना में घायल ऋषिकांत का जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कल (शनिवार) रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। नागपुर की बटालियन की मौजूदगी में प्रोटोकॉल सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ग्रामीणों के छलक उठे आंसू
गांव के बेटे को तिरंगा में लिपटा देखकर हर किसी के आंसू छलक उठे। ग्रामीण समेत उनके एयरफोर्स के साथियों ने ‘ऋषिकांत भाई अमर रहे’ के नारे लगाए।