जनसेवा के प्रति समर्पित ऋषभ चंदेरिया को जिला सलाहकार समिति की ज़िम्मेदारी
कोतमा ।मध्यप्रदेश शासन के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आंकड़ों की पारदर्शिता तथा नीतिगत निर्णयों में स्थानीय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की जाएगी
समिति में ऐसे व्यक्तियों को शामिल किया जा रहा है, जो समाजसेवा, जनजागरण, विकास एवं जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, ताकि शासन की जनहित योजनाओं का लाभ स्तर तक त्वरित और प्रभावी रूप से पहुँच सके
इसी क्रम में अनूपपुर जिले से लोकप्रिय समाजसेवी ऋषभ चंदेरिया को जिला सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। उनके नाम की घोषणा होते ही जिले में प्रसन्नता का माहौल देखा गया स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और इस निर्णय के लिए शासन का आभार व्यक्त किया
ऋषभ चंदेरिया लंबे समय से सामाजिक, धार्मिक तथा जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहे हैं युवा नेतृत्व में उनका विशेष स्थान रहा है। उन्हें समाजसेवा के साथ ही युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का अनुभव है। उनके पिता दिलीप यादव और माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे जिला विकास के लिए सुखद कदम बताया
चंदेरिया ने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि जिले के प्रत्येक नागरिक का गौरव है उन्होंने कहा कि वे शासन की योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने, युवाओं के सशक्तिकरण और समाजहित से जुड़े कार्यों में पूरी निष्ठा से योगदान देते रहेंगे
उन्होंने यह भी कहा कि जिला सलाहकार समिति शासन और जनता के बीच संवाद का सेतु है, जिसके माध्यम से विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी जिले के सामाजिक संगठनों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने उनके चयन को पूरी तरह स्वागतयोग्य बताया है
ऋषभ चंदेरिया के नियुक्त होने से जिले में विकास कार्यों, सामाजिक जागरण तथा युवा प्रेरणा के नए आयाम खुलने की उम्मीद जताई जा रही है


















