अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा में जनाक्रोश की ललकार: सड़क की बदहाली और रोजगार की लूट के खिलाफ रिंकू मिश्रा का बिगुल, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now

कोतमा में जनाक्रोश की ललकार: सड़क की बदहाली और रोजगार की लूट के खिलाफ रिंकू मिश्रा का बिगुल, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

रिपोर्ट: संतोष चौरसिया

कोतमा/अनूपपुर
कोतमा की सड़कों पर अब सिर्फ धूल नहीं उड़ रही — जनता का धैर्य, क्रोध और अधिकार भी भड़क रहा है मुख्यमंत्री शिवराज मोहन यादव के 4 जुलाई 2025 को संभावित कोतमा दौरे से पहले ही जनआक्रोश फूट पड़ा है जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष रिंकू रामजी मिश्रा ने प्रशासन को साफ चेताया है कि चंगेरी-कोतमा मार्ग पर दोपहर 1 बजे से सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री को जन समस्याओं का विस्फोटक ज्ञापन सौंपा जाएगा

सड़क है या शोकगीत?

कोतमा से निगवानी तक का मुख्य मार्ग अब विकास की नहीं, विफलता की प्रतीक बन चुका है। मिश्रा ने कहा कि
इस सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है करोड़ों की लागत का काम मात्र ‘दिखावा’ बन कर रह गया है

 

जहां निर्माण हुआ है, वहां गुणवत्ता की बजाय भ्रष्टाचार की मोटी परतें बिछी हैं लोग रोज़ाना दुर्घटनाओं और असुविधा का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक मशीनरी चुप्पी साधे बैठी है

JMS कंपनी पर गंभीर आरोप: रोजगार की बजाय उपेक्षा का कोयला

कोल क्षेत्र की सबसे चर्चित JMS प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जो क्षेत्र की मिट्टी और संसाधनों को निचोड़ रही है, उस पर मिश्रा ने बड़ा हमला बोला।उन्होंने कहा:“

स्थानीय लोगों की ज़मीन लेकर मुनाफा कमाने वाली कंपनी, उन्हीं लोगों को बेरोज़गारी का तमगा दे रही है बाहरियों को नौकरी, और अपनों को दरवाज़े से लौटाया जा रहा है

 

कोल ब्लॉक जिन आदिवासी और किसान परिवारों की धरोहर रहा है उनकी उपेक्षा अब असहनीय हो चुकी है मिश्रा ने इस दोहरे मापदंड को सामाजिक अन्याय और आर्थिक उत्पीड़न की संज्ञा दी

आंदोलन सिर्फ प्रदर्शन नहीं जनचेतना का विस्फोट होगा

धरना सिर्फ एक औपचारिक विरोध नहीं, जन-जागरण की गर्जना होगा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि

यह संघर्ष केवल सड़क और रोजगार का नहीं, सम्मान, अधिकार और अस्मिता का है जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment