आर आई प्रकाश शुक्ला गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित
गौरव द्विवेदीबिजुरी। नगर कीशान पंडित यशोदा नंदन शुक्ला के सुपौत्र तथा श्रीराम बाबू शुक्ला के सुपुत्र,जो वर्तमान में जिला नीमच में सिंगोली तहसील में बतौर आर आई तथा मौजा पटवारी पदस्थ हैं। उन्हें जिला नीमच के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री निर्मला भूरिया द्वारा विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एस पी श्री अंकित जायसवाल की विशिष्ट उपस्थिति में उनके सर्वोत्तम कार्यों तथा लक्ष्य पूर्ति हेतु सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रकाश शुक्ला बिजुरी नगर के प्रतिष्ठित ब्राह्मण पंडित यशोदा नंदन शुक्ला जी के पौत्र हैं,जो अपनी विशिष्ट जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं अत्यंत संवेदनशील तथा कट्टर धार्मिक होने के कारण उनका खुद का जीवन बड़ा ही संयमित और अनुशासन प्रिय रहा।जिसका असर पूरे परिवार में परिलक्षित होता आज भी दिखाई देता है। प्रकाश शुक्ला के पिता जी भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं राम बाबू शुक्ला जी प्रतिवर्ष श्रावण मास में कठिन यात्रा पर बाबा बैद्यनाथ धाम जाते हैं। अपने साथ लोगों को भी प्रेरित करते हैं।आज बिजुरी नगर से सैकड़ों यात्री बड़े उत्साह से कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं
यथा बीजः तथा निष्पति की तर्ज पर बाढहि पूत पिता के धर्मन तो होना ही था धार्मिक पिता की संतान तो कर्मठ और ईमानदार होनी ही है। समस्त बिजुरी नगर वासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। सभी साधुवाद देते हुए उनके सर्वोत्तम भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं