अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन की की गई समीक्षा

WhatsApp Group Join Now

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन की की गई समीक्षा

 

जिपं. पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर सदन का आकृष्ट कराया ध्यान

 

अनूपपुर 05 मार्च 2025/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा एजेन्डा बिन्दु के संबंध में जानकारी दी। बैठक के निर्धारित एजेन्डा बिन्दु पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, सदस्य श्रीमती यशोदा कोदू सिंह, सुश्री भारती केवट, श्रीमती किरण चौधरी, श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, श्री रामजी रिन्कू मिश्रा, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री नर्मदा सिंह, श्री दरोगा सिंह, श्री रंजीत सर्राटी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक में जिला पंचायत के पदाधिकारियों ने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में पदस्थ बीआरसी, बीएसी के नियुक्ति के संबंध में दिशानिर्देशों से अवगत कराया तथा नवीन शैक्षणिक सत्र तक पुर्ननियुक्ति संबंधी कार्यवाही किए जाने की बात कही। बैठक में जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत पथरौड़ी के बालिका छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका के प्रभार के संबंध में जानकारी के संबंध में वस्तुस्थिति से सदन को अवगत कराया गया। जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत शासन के विभिन्न प्राथमिकता के कार्यों के स्वीकृति, चयन के दिशानिर्देशों तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत/चयनित कार्यों की जानकारी दी गई।

बैठक में जिला पंचायत के पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायक के स्थानांतरण के संबंध में शासन के दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह एवं श्री नर्मदा सिंह, श्री रामजी रिन्कू मिश्रा ने पीएमजीएसवाई अंतर्गत बसाहटों के सम्पर्कता सर्वे के तहत अपने क्षेत्रांतर्गत सुदूर बसाहट के सम्पर्क मार्ग हेतु प्रस्ताव दिए गए। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत लांघाटोला, पुरगा, खजुरवार, मोंहदी, रमईटोला में ग्रेवल मार्ग के सुधार कार्य के संबंध में मांग रखी गई।

 

सदस्य श्री रामजी रिन्कू मिश्रा एवं श्री नर्मदा सिंह ने ओवर लोड खनिज परिवहन पर रोक लगाने की कार्यवाही किए जाने की मांग की। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी सहायक आयुक्त द्वारा दी गई। सदस्य श्री नर्मदा सिंह, भुवनेश्वरी सिंह ने अपने क्षेत्रांतर्गत अधूरे निर्माण कार्यों तथा कार्य की गुणवत्ता के संबंध में अवगत कराया। बैठक में सीएम राईज विद्यालय भवन निर्माण की जानकारी तथा डीएमएफ अंतर्गत जनजातीय कार्य विभाग के निर्माण कार्यों की जानकारी सहायक आयुक्त द्वारा दी गई।

सदस्य श्री रामजी रिन्कू मिश्रा ने उद्यानिकी विभाग की फूलों की खेती, एजुकेशन किट की खरीदी, जल और अवशोषण खन्ती, लघु तालाब निर्माण सामग्री तथा ग्राम रेउसा से मुरवा छोरकी के बीच पावन धाम चरण तीर्थ के विकास संबंधी मुद्दे उठाए गए। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मिकी राठौर ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी संबंधी कार्यों के संबंध में मांग रखी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment