कोतमा/अनूपपुर
राजू जायसवाल और पुराने हल्का पटवारी मिथलेश तिवारी संग रेउसा सरपच ने हड़प ली अजय राव की मलिकाना ज़मीन -कोतमा
पुरे अनुपर जिले मे इस समय पुरे विभागों मे खुलेआम ब्रास्थचार का आलम हैं खाकी और खादी का मीठे सम्बन्ध से गरीब जनता पिस रही हैं खासकर राजस्व विभाग खुलेआम जनता के साथ बरास्ताचार का नगा नाच नाच रही हैं जबसे तिवारी और टांडिया का टोपी सेट हुआ हैं आये दिन जमीनी विवाद को लेकर किसानो के बीच लड़ाई झगडे हो रहे हैं वा खुनी संघर्ष जारी हैं
जब सैया कोतवाल तो डर काहे का
ग्रामीनों से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी मिथलेश तिवारी जी का पुलिस विभाग मे अच्छा खाशा पकड़ हैं क्योंकि इनके ही घर का एक सदस्य अनूपपुर जिले मे पुलिस विभाग मे पदस्त हैं इसलिए thana सँभालने की जिम्मेदारी इनकी रहती है और रजस्व विभाग की तो बात हीं निराली है क्योंकि वहा टांडिया साहेब टोपी लगाकर मज़ा मार रहे हैँ
रास्ते चलते राहगीर को हल्का पटवारी वा आर आई साहेब ने बना दिया अजय राव का वारिश दार
अभी अभी हीं रेउसा पंचायत का मामला सामने आया है जहा पर साहबो के द्वारा प्रमादित ब्रास्थचार किया गया है जिसमे पंचायत के मुखिया जी का भी पुररूपेण से समर्थन है वर्षो से हीं अजय राव जी के पुरखो के ज़मीन रेउसा मे पड़ी थी जिसमे रेउसा सरपच की नज़र पड़ी और तुरंत ही अपने पंचायत के पंच को सक्रिय कर ज़मीन हड़पने का प्लान तैयार कर लिए और कोठी निवासी अंजनी राव नामक व्यक्ति को पकड़ कर डायरेक्ट अजय राव के परिवार का सदस्य बनाकर सेजरा तैयार कर पटवारी साहेब को सौप दिया गया
अजनी राव को सदस्य बनाते ही खुद वार्ड पंच ने खरीद ली ज़मीन
और मजे की बात तो यह हैँ की जैसे ही अंजनी राव क़े नाम जमीन हुई तुरन्त हीं लेन देन का सिलसिला चालू हो गया जमीन रेउसा पंचायत मे वारिसदार कोठी पांचायत का पट्टे राजेस्ट्री मे गवाह ख़मरौद्ध पांचायत का और खरीदी करने वाले रेउसा पंचायत क़े जन प्रतिनिधी थाने कीं जिमेवारी पटवारी साहेब का राजस्व विभाग टांडिया जी सम्हालेंगे और ज़मीनी मसला खुद रेउसा पंचायत की जिमेवारी!
पीड़ित परिवार ने कोतमा थाने सहित पुलिस कप्तान महोदय से मिलकर लिखत शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी हैँ परन्तु वजनदारी ज्यादा होने क़े कारण 15 दिवस गुजर जाने क़े बाद भी आज दिनाक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैँ