रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ने जिला पंचायत प्रत्याशियों को जारी किया नोटिस
एमसीबी। जिला पंचायत क्षेत्र क्र 05 केल्हारी में चुनावी पारा गर्म हो रहा है! जिला पंचायत प्रत्यासी अनीता सिंह और लक्ष्मी बाई सिंह को रिटर्निंग अधिकारी पंचायत ने जिला पंचायत प्रत्याशी डॉ विनय शंकर सिंह की शिकायत पर उनके द्वारा लगाए गए फ्लेक्स को उतार लेने का आदेश दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचरण संहिता पूरे प्रदेश में लगी हुई है। इसके बावजूद प्रत्याशी ग़लतियाँ करने से नहीं चूकते हैं। शायद प्रत्याशियों को यह नहीं पता है कि चुनाव प्रचार के लिए हर कदम फूंक फूंक कर रखना होता है। बिना अनुमति लिए किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार में रोक है। इन सबके बावजूद अनीता सिंह और लक्ष्मी बाई सिंह के द्वारा बिना अनुमति होर्डिंग फ्लेक्स लगाया गया।इन जगहों पर रिटर्निंग अधिकारी से डॉ विनय शंकर सिंह को पहले ही अनुमति मिल चुका है। इसके बावजूद विवाद पैदा करने की कोशिश की गई जिस पर समय रहते रिटर्निंग अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही की है।