अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का सेवा निवृत्ति समारोह, पुलिस और समाजसेवियों ने दी भावभीनी विदाई ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी घटाबिल्लोद / धार

WhatsApp Group Join Now

बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का सेवा निवृत्ति समारोह, पुलिस और समाजसेवियों ने दी भावभीनी विदाई

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

घटाबिल्लोद / धार

धार जिले के घटाबिल्लोद में बुधवार शाम एक भावुक और गरिमामय माहौल में थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के सेवा निवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम व्यापारी प्रकोष्ठ घटाबिल्लोद के तत्वाधान में रामकृष्ण गार्डन में संपन्न हुआ, जहां पुलिस प्रशासन, व्यापारी वर्ग और पत्रकारिता जगत से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहीं।

 

समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी पारुल बेलापुरकर रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, जिला पत्रकार संघ धार के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री और व्यापारी प्रकोष्ठ घटाबिल्लोद के संयोजक घनश्याम जाजू उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर सीएसपी रवि सोनेर (पीथमपुर), टीआई समीर पाटीदार (कोतवाली धार), टीआई सविता चौधरी (सादलपुर), टीआई ओ.पी. अहीर (पीथमपुर), चौकी प्रभारी निलेश मालवीय (घटाबिल्लोद) और चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह बुंदेला (संजय जलाशय) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। मंच पर बोलते हुए एडिशनल एसपी पारुल बेलापुरकर ने थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि.. उन्होंने अपनी सेवा अवधि में अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।

 

वहीं, अन्य वक्ताओं ने भी सोनी की जनता से जुड़ाव और शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के अंत में घनश्याम जाजू, संजय मोदी और चंद्रकांत चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक जैन ने किया।

 

राजेंद्र सोनी के सम्मान में तालियों की गूंज ने यह साबित कर दिया कि पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने न सिर्फ कानून का पालन करवाया, बल्कि लोगों के दिल भी जीते।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment