अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिजल्ट में गड़बड़ी छात्रों द्वारा गेट पर प्रदर्शन

रिजल्ट में गड़बड़ी छात्रों द्वारा गेट पर प्रदर्शन

कोतमा शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में शुक्रवार को अजीबोगरीब घटना सामने आई जहां एक ओर एम ए और एम कॉम की परीक्षा संचालित होने के कारण सैकड़ो छात्र छात्राएं एग्जाम दे रहे थे वहीं दूसरी ओर रिजल्ट में खामी के कारण अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के गेट पर तालेबंदी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे

जमकर नारेबाजी कर रहे छात्रों ने सामूहिक टीसी की मांग भी कर रहे थे।एग्जाम के दौरान ही कॉलेज में बिना किसी सूचना के प्रदर्शन होने से प्रबंधन सकते में आ गया। किसी अप्रिय घटना होने के पूर्व मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और छात्र छात्राओ को समझाइस दी

बताया जा रहा है कि बीते दिनों घोषित परीक्षा परिणाम में 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिणाम में त्रुटि होने को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है जिनके द्वारा कई बार विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा गया।
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार रिजल्ट में प्रैक्टिकल नहीं चढ़े होने की त्रुटि सामने आई है जिसको लेकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उच्च अधिकारियों एवं कार्यालय को सूचित करते हुए पत्राचार किया गया है। पूर्व में कर्मचारी भी भेजा गया है बिना किसी सूचना के छात्र-छात्राओं द्वारा आज प्रदर्शन किया गया एग्जाम होने के कारण पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया था।सोमवार को पुनः कॉलेज के स्टाफ को रीवा भेजा जाएगा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV