महाकुंभ में परंपरा का सम्मान विवेक मिश्रा की विशेष पहल, आओ मिलकर महाकुंभ चले अनूपपुर
मेरा नाम विवेक मिश्रा है मैं अनूपपुर और शहडोल जिले में निवास करता हूं,और मैं गर्व के साथ यह घोषणा करता हूँ कि मैं ब्राह्मण समाज की गरीबअसहाय महिलाओं, माताओ, बहनों को कुंभ स्नान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करूंगा। साथ ही, कुंभ मेले में उनके ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करूंगा।इस पहल का उद्देश्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाना और हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाना है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं अपने समाज की महिलाओं को इस पवित्र यात्रा में सहयोग कर पा रहा हूँ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: आपकी संपर्क जानकारी 7415518691आइए, मिलकर इस आध्यात्मिक यात्रा को यादगार और सुखद बनाएं।