पैरा खिलाड़ियों के लिए बिहार में आवासीय खेल विद्यालय की होगी स्थापना
पैरा खिलाड़ियों के लिए शीघ्र ही बिहार में आवासीय खेल विद्यालय की स्थापना होगी, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बनेगा. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार के पैरा एथलीटों को सुलभ वातावरण में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, आवास, शिक्षा और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान कर सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में सरकार द्वारा उठाया जाने वाला यह एक ऐतिहासिक कदम है.
उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी समुचित व्यवस्था
पैरा एथलीटों की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी सुविधाओं से युक्त यह आवासीय खेल विद्यालय एक समर्पित संस्थान के रूप में काम करेगा, जहां पैरा एथलीटों के भोजन, आवासन के साथ उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था रहेगी.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने बताया कि हाल के दिनों में भारत ने पैरा-स्पोर्ट्स प्रदर्शन में ऐतिहासिक वृद्धि देखी है. पेरिस 2024 पैरालिंपिक में, भारतीय पैरा-एथलीटों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 29 (7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य) पदक हासिल किए, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ी पैरालिंपिक उपलब्धि है.