इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग द्वारा शोध संगोष्ठी का हुआ आयोजन
समाज कार्य विभाग ने विभागीय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में शोध संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विषयों के छात्र और संकाय सदस्य शामिल हुए। समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष, डॉ. दिग्विजय फुकन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और शोध संस्कृति को मजबूत करने में ऐसे अकादमिक आयोजनों के महत्व पर जोर दिया
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कृष्णमणि भगवती ने बताया कि यह संगोष्ठी विशेष रूप से पीएचडी शोधार्थियों के लिए उनके शोध कार्य को अंतिम प्रस्तुति से पहले संवारने और उनकी शोध क्षमता को निखारने के उद्देश्य से आयोजित की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य शोध प्रस्तुतिकरण कौशल में सुधार, शोध में नवीनतम विकास पर चर्चा, शोधार्थियों को रचनात्मक सुझाव प्रदान करना और उनके अकादमिक कार्य को मजबूत बनाना था।
इस अकादमिक चर्चा के तहत, समाज कार्य विभाग के पीएचडी शोधार्थियों ने अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए। प्रवीन चदार (आदिवासी समुदायों की आजीविका) और अविनाश डाबी (दिव्यांग छात्रों की शिक्षा संबंधी चुनौतियाँ) ने अपने शोध प्रस्तुत किए, जिसके बाद संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा हुई
इस कार्यक्रम में डॉ. आर.के. बिजेथा, डॉ. रमेश बी., डॉ. धर्मेंद्र कुमार झारिया सहित समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य, पीएचडी शोधार्थी और विभिन्न विभागों के स्नातकोत्तर छात्र उपस्थित रहे
प्रो. नीति जैन, डीन, सोशल साइंसेज, और अन्य संकाय सदस्यों ने विभाग के इस प्रयास की सराहना की और इस शैक्षणिक पहल के लिए बधाई दी