अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

संत कंवरराम विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संत कंवरराम विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

डबरा: 26 जनवरी, 2025—संत कंवर राम विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार कुकरेजा द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। उन्होंने प्रेरणादायी उद्बोधन देकर उपस्थित अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र

विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें समिति के सदस्यों और उपस्थित अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहा। रंगारंग कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और झांकियां शामिल थीं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती थीं। मंच संचालन का सफल आयोजन अन्नया मंगल द्वारा किया गया, जिनकी कुशल प्रस्तुति ने कार्यक्रम को बेहद व्यवस्थित और रोचक बनाया

समारोह में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य, जिनमें श्री जगदीश चंद गावरा, हीरानंद बोदानी, सत्यपाल डावानी, रमेश चंद रोहिरा, डॉ. कमल कटारिया, संजय जीवतानी, गोपाल रोहिरा, हरीश चंदानी, सुरेश नारंग, कन्हैया लाल तलरेजा, ओम प्रकाश मुरबानी और बसंत वाधवानी शामिल थे, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती प्रतिमा सहाल, ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी

स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान

यह भी उल्लेखनीय है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डबरा स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया और सभी को गर्व का अनुभव कराया

विद्यालय की प्रतिष्ठा और समाज सेवा में योगदान

संत कंवर राम विद्यालय, चौकी क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जो न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस गणतंत्र दिवस पर विद्यालय ने न केवल अपनी शिक्षण गुणवत्ता को साबित किया, बल्कि देशभक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि के महत्व को भी उजागर किया

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार किया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV