अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर पालिका परिषद पसान प्रांगण में हरसो उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

नगर पालिका परिषद पसान प्रांगण में हरसो उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जमुना कोतमा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पूरे देश में आज हरसो उल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नगर पालिका परिषद पसान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष राम अवध सिंह की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आज सुबह करीब 9:30 पर राम अवध सिंह ने ध्वज रोहण कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया इसके बाद स्थानीय महिलाओं द्वारा जन गण मन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जनता के नाम संदेश का वचन किया गया साथ ही नपा अध्यक्ष ने सभी वार्डों में भेदभाव ना करते हुए समान रूप से विकास करने की बात कही

और कहा कि हम सभी पार्षदों और स्थानीय जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों के सहयोग से नगर पालिका का चौतरफा विकास कर रहे हैं जो सभी के सहयोग से संभव है और यह गति आगे भी जारी रहेगी इस दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें सामूहिक नृत्य छत्तीसगढ़िया गीत लोकगीत देशभक्ति गीत और नाटक इत्यादि शामिल रहा जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी मिंटू सिंह सहित कई गणमन नागरिक व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे

और उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया राम अवध सिंह ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में कई बड़े कामों का भूमि पूजन व शिलान्यास पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक विशाहु लाल सिंह के कर कमल द्वारा किया जाएगा जिससे विकास को और गति प्राप्त होगी कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया इंजीनियर अविनाश मरकाम ने और पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संजय त्रिपाठी द्वारा किया गया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV