अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान गोपाल होटल में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब होटल में ठहरे एक एसआई का शव फंदे पर झुलता मिला

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

गोपाल होटल में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब होटल में ठहरे एक एसआई का शव फंदे पर झुलता मिला

खरगोन। शहर के बिस्टान रोड़ स्थित गोपाल होटल में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब होटल में ठहरे एक एसआई का शव फंदे पर झुलता मिला। एसआई की षिनाख्त अषोक नगर कोतवाली में पदस्थ अक्षय कुषवाह के रुप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा सील कर, मामले की जांच में शुरु की है।

थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह (30) अशोकनगर कोतवाली थाने में पदस्थ थे। अषोक नगर से मिली जानकारी अनुसार कुषवाह एक वारंटी की तलाश में खरगोन आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। शनिवार दोपहर दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नही खोलने पर स्टॉफ को शंका हुई।

होटल स्टॉफ की सूचना पर पुलिस बल होटल पहुंचा था। यहां विडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तोड़ा गया, जब दरवाजा तोड़ा गया, एसआई का शव फंदे पर लटका देखने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, परिजनों के पहुंचने पर ही कमरे की जांच की जाएगी। आत्महत्या के कारणों की भी जांच की जा रही है।

 

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment