अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान धनतेरस की रात ग्राम देवली के राकेश सांवले के घर में घुसी नागिन, छतर नागराज ने रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ा 

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

धनतेरस की रात ग्राम देवली के राकेश सांवले के घर में घुसी नागिन, छतर नागराज ने रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ा 

खरगोन जिले के ग्राम देवली में राजेश सांवले के के घर में एक जहरीली नागिन कही से आकर बिस्तर में घुस गई बिस्तर पर परिवार बच्चियां सो रही थी वहीं राजेश की पत्नी अनीता की नजर पढ़ी पहले तो उसे लगा के चूहा हे मगर जैसे ही गोर से देखा तो नागिन दिखाई दी अनीता ने अपनी बच्चियों को फौरन बिस्तर से उठाया और नागिन होने की बात अपने पति को बताई तो राजेश ने सर्प मित्र छतर नागराज को बुलवाया

छतर नागराज ने सफलता पूर्वक नागिन का रेस्क्यू कर नागिन को जीवित जंगल में छोड़ा बता दे कि क्षेत्र में सर्फ मित्र नागराज आठ दस सालों से ये कार्य कर रहे हे अभी तक सैकड़ों सांपों का सफल रेस्क्यू कार उन्होंने जंगल में छोड़ चुके हे उनका कहना के सांप भी प्रकृति का एक हिस्सा हे उसे मरना नहीं चाहिए।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment