रिपोर्टर अबरार पठान
नगर पालिका में नही मिल पा रहा पेयजल टेंकर , लोग हो रहे परेशान
खरगोन। शहर में जहां नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था से पर्याप्त पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है, वही जरुरत पडऩे पर टैंकर की व्यवस्था भी अधिकारियों की अनदेखी के चलते फेल होती नजर आ रही है। ऐसा ही मामला वार्ड 2 में सामने आया है, जहां मांगलिक कार्यक्रम में आवश्यकता होने पर नगर पालिका के पेयजल टैंकर की मांग की गई। जल वितरण प्रभारी सहित टेंकर व्यवस्था देखने वाले कर्मचारी भी रहवासियों को नही मिल पाए।
शुल्क चुकाकर रसीद बनवाने के लिए आवेदक को कार्यालय के चक्कर लगाने के साथ ही अलग- अलग नंबरों पर संपर्क करने पर भी जब नाकाम रहे तो मजबूरन महंगें दामों पर निजी टेंकर से व्यवस्थाएं जुटाई गई। व्यवस्था को इस तरह पलीता लगाने वाले कर्मचारियों सहित अधिकारियों की शिकायत बुधवार को सीएमओ को की गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएमओ इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेती है, या पूर्व की भांति व्यवस्थाएं बेपटरी रहेगी।


















