रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 98935868792
प्रधान न्यायाधीश द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया
कसरावद / प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर अखिलेश जोशी द्वारा कसरावद जेल का निरीक्षण किया गया।आपने जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में बंदियों से जानकारी ली भोजन पानी की जानकारी भी ली आपने दंडित बंदियों से अपील संबंधी जानकारी ली जिन बंदियों द्वारा अपील नहीं की गई उनकी अपील के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री प्रीति जैन द्वारा भी बंदियों से जानकारी ली गई।जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई द्वारा सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती श्वेता मीणा से दंडित बंदियों की जानकारी लेकर पी एल वी के माध्यम से बंदियों का डाटा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर एल ए डी सी एस असिस्टेंट निशा कौशल पी एल वी आकिल खान एवं दुर्गेश राजदीप भी उपस्थित रहे।


















