रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
सांसद निधि और विधायक निधि के सहयोग से केवट समाज नें बना दिया 6000 स्क्वायर फीट मे सामुदायिक भवन
ग्राम लेपा कसरावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लेपा जों की डूब प्रभावित होने से बैरागढ़ काकड मे पुनवाश विस्थापित है, जंहा 15 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी मांगलिक कार्यों के लिए केवट समाज पास कोई भवन नहीं था!
जिसको देखते हुए युवा साथियों नें इसका बीड़ा उठाया और क्षेत्रीय विधायक सचिन सुभाष यादव जी द्वारा विधायक निधि से 5 लाख की राशि स्वीकृत की गईं साथ माननीय सांसद गजेंद्र पटेल जी द्वारा भी सांसद निधि से 5लाख की राशि स्वीकृत की गईं, और केवट समाज के समाज बन्धुओ के सहयोग से कार्य पूर्णतः होने की और अग्रसर है! जिससे समाज बन्धुओ को भारी समाजिक कार्यों और शादी जैसे कार्यक्रमों मे टेंट हॉउस का खर्च बचेगा हर कार्यक्रम धूम धाम से कर सकेंगे!
धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष अतुल गुलाब चंद केवट, उपाध्यक्ष आसाराम शंकर केवट, कोषाध्यक्ष महेंद्र केवट सचिव, महेश केवट, मोहन केवट, हरिओम केवट, संतोष केवट, कृष्णा , निर्माण समिति के सदस्य है यह जानकारी लखन नानूराम केवट, केवट समाज ग्राम समिति के अध्यक्ष द्वारा दी गईं!


















