रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
भगवानपुरा में शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी
ग्राम कदवाली के किसान लकडीया पिता खाज्या के दो बैलों की मौत हुई
खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान ग्राम कदवाली के किसान लकडीया पिता खाज्या के दो बैलों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण गोवर्धन पूजा का पर्व मना रहे थे। और पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। और किसान का पूरा परिवार गमगीन हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और जिसकी चपेट में किसान के दोनों बैल आ गए। और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तहसील मुख्यालय भगवानपुरा और आसपास के गांवों में लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई।
जिससे किसानों की मक्का और सोयाबीन जैसी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभावित किसान को मुआवजा दिलाने की मांग भी की है। वही गोवर्धन पूजा के दिन हुए इस हादसे से गांव में शोक छा गया। बारिश से मक्का और सोयाबीन फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।


















