रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
बे मौसम बारिश ने किसानों की चिंता बडाई
खरगोन जिले में आफत की बारिश से किसान हुए परेशान। जिले के ग्राम देवली में इस बे मौसम बारिश से किसान चिंतित हैं किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाई। मजदुरो की कमी से कपास की चुनाई मिर्ची तुड़ाई नहीं हो पा रही है, इसके कारण रबी की बुआई में भी देरी हो रही है उपर से बे मौसम बारिश ने किसानो पर आफ़त बरसाई है नागपुर वाला साथ दे रहा है ना नीचे वाले अब हुई बारिश से कपास में फिर नमी आ गई है सीसीआई को बहाना मिल गया खरीदी रोकने का और व्यापारियों को पैसा कमाने का अवसर मिल गया मिर्ची जमीन पर गिर रही है किसानों का कहना है कि यह साल मुसीबत का साल है।


















