रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
शस्त्र झुकाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डीआरपी लाईन में शहीद दिवस पर शहादत को किया नमन
खरगोन। डीआरपी लाईन में शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। उप महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी रविन्द्र वर्मा के पहुंचने पर सलामी दी गई। एसपी ने डायस पर नामावली का वाचन किया। जिसमें 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देश में भारतीय पुलिस बल के 191 अधिकारी, जवानों के नाम उल्लेखित किया। 11पुलिसकर्मी मध्यप्रदेश पुलिस सेवा व जिला खरगोन से इस अवधि में खरगोन जिले में पदस्थ पुलिस कर्मियों की शहादत को नमन किया।
पाल बेरियर पार्टी द्वारा शहीदों की नामावली डायस पर रखी गई। इसके बाद शहीद स्मारक पर देश की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपनी शहादत देने वाले वीर सैनिकों को याद कर उनकी शहादत को नमन किया गया। जिला पुलिस बल के जवानों ने शस्त्र झुकाकर और मौन धारण कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसपी,, विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित आला अधिकारियों की उपस्थिति में अमर जवान ज्योति स्थल (शहीद स्माकर) पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई


















