रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर व खंड स्तरीय नोडल अधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
कसरावद।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 कसरावद के समस्त 253 मतदान केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर व खंड स्तरीय नोडल अधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसरावद सत्येंद्र बैरवा के द्वारा की गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अनिल रघुवंशी एवं मुकेश मचार ARO एवं बीएलओ संजय बरकड़े के द्वारा दिया गया ।आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रत्येक मतदाता का सत्यापन का कार्य करने के लिए दो प्रति में गणना फॉर्म दिए जाएंगे। बीएओ के द्वारा दिनांक 04.11.2025 से 06.11.2025 तक प्रत्येक मतदाता के घर जाकर गणना फार्म वितरित किया जाएगा ।
वितरण पश्चात बीएओ पुनः मतदाताओं से संपर्क कर भरे हुए गणना फार्म प्राप्त करेगा। गणना फार्म प्राप्त करने की अवधि दिनांक 04 .12. 2025 तक रहेगी। गणना फॉर्म भरने के संबंध में सभी बीएलओ व सुपरवाइजर एवं खंड स्तरीय नोडल अधिकारी को विस्तृत रूप में प्रशिक्षण दिया गया ।साथ ही आयोग के निर्देशानुसार बबीएओ के साथ राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल अभिकर्ता 2 भी नियुक्त कर दिए गए हैं। जिनका सहयोग बीएलओ मतदाताओं की पहचान के लिए कर सकेंगे।


















