रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
बाइक शोरूम पर बीती रात चोरों ने बोला धावा , करीब 7 लाख रुपये चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी
खरगोन कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित बाइक शोरूम पर बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 7 लाख रुपये चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। शोरूम में चोरी की घटना का पता बुधवार सुबह के चला जब शोरूम संचालक मौके पर पहुंचा, उसने शोरूम में सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी।। मौके पर पहुंची पुलिस ओर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है
शोरूम संचालक विशाल भंडारी ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार रात शोरूम बंद करके घर गया था। सुबह 10 बजे शौरूम खोलने पर चोरी का खुलासा हुआ। चोर छत के रास्ते शौरूम मे घुसे थे। उन्होंने शटर को उचकाकर ने बाद प्रवेश किया। केबिन के ड्राज में रखे 7 लाख रुपये गायब है। यह रुपये बैंक में जमा कराने थे लेकिन बैंक समय मे जमा नही करा सके। केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चोरो ने छेड़छाड़ की है। हालांकि दूसरे कैमरों में दो संदिग्ध नजर आए है। पुलिस जांच में जुटी है।


















