अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 नेशनल हाईवे स्थित ग्राम मगरखेड़ी में स्पीड ब्रेकर के पास अचानक ब्रेक लगाते ही पीछे से जा घुसा कंटेनर, कार का पिछला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

नेशनल हाईवे स्थित ग्राम मगरखेड़ी में स्पीड ब्रेकर के पास अचानक ब्रेक लगाते ही पीछे से जा घुसा कंटेनर, कार का पिछला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

बाल बाल बचा परिवार

 

 

मगरखेड़ी चौराहे पर रहता है अंधेरा

हाईमास्ट लगाने की उठ रही मांग

 

 

खरगोन जिले के कसरावद तहसील क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मगरखेड़ी में रात को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। कार चालक की सूझबूझ से एक परिवार की जान बच गई। रात करीब आठ बजे पुणे से राजस्थान की और जा रही इनोवा कार ने

मगरखेड़ी में स्पीड ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाए तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे चल रही इनोवा कार को पीछे से जोरदार टक्टर मार दी हालांकि टक्कर लगते की कार के चालक ने अपनी सूझबूझ से तुरंत गाड़ी को आगे की और भगा लिया नहीं तो वही बड़ा हादसा हो जाता है। कार में परिवार सवार था जो कि पुणे से राजस्थान की और जा रहे थे टक्कर लगते ही पूरा परिवार घबरा गया था हालांकि किसी को भी चोट नहीं आई थी।वही कंटेनर की

टक्कर लगने से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक भी मौके से फरार हो गया था टक्कर लगने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।वही नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित होने लग गई थी। सूचना मिलते ही खलटाका पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही डायल हंड्रेड भी आ गई थी। वही रोड़ पर खड़े कंटेनर को पुलिस द्वारा खलटाका पुलिस चौकी पर ले जाया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment