रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
मंडलेश्वर में आयोजित हुई पाड़ो की लड़ाई का मुकाबला हुआ
खरगोन के मंडलेश्वर में पर परंपरागत पाड़ो के दंगल का आयोजन किया गया। मंडलेश्वर में आयोजित हुई पाड़ो की लड़ाई का मुकाबला हुआ।
विक्की पाटीदार के भैंसे “घातक” और राजू पाटीदार के “दबंग 2” के बीच मुकाबला हुआ. दोनों पाड़े करीब 15 मिनट तक भिड़े रहे. फिर दोनों को छोड़कर मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ
पशुपालकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि पाड़ों की लड़ाई को लेकर पशु पालकों द्वारा खास तैयारी की जाती है। जहां पशुपालक अपने अपने पाड़ों को सजा कर दंगल के मैदान खेत में लेकर पहुंचते हैं। दीपावली पर वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन आज भी किया जा रहा है। पाड़ों के दंगल को लेकर पशुपालकों में खासा उत्साह रहता है। इस पाडो के दंगल को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचते हैं।


















