रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए जिले में आयोजित किया गया “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम
खरगोन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता एवं जन समुदाय की सहभागिता के लिए जिला मुख्यालय खरगोन व जिले के समस्त थानों पर एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया ।
शहर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में विधायक खरगोन बालकृष्ण पाटीदार, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर खरगोन श्रीमति भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक , अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, NCC व NSS के केंडीडेट्स, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। । इस दौड़ का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सामूहिकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा । प्रतिभागियों ने नारे लगाते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया और सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ करते हुए मौजूद जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई गई जिसके पश्चात व #RunForUnity मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजत किया गया ।


















