रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
ठेकेदार द्वारा ढाबों पर पहुंचाई जा रही अवैध शराब का खुलासा, बाइक सहित युवक गिरफ्तार
कसरावद। सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से ढाबों पर सप्लाई की जा रही शराब पकड़ी। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ ढाबों पर गैरकानूनी तरीके से शराब पहुँचाई जा रही है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका। तलाशी में उसके पास से दो पेटी बीयर और अन्य प्रकार की अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर बाइक और शराब जब्त की तथा आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि उक्त शराब ठेकेदार के इशारे पर ढाबों तक पहुंचाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


















