अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 पुलिस ने चोरी का किया खुलासा 5, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा 5, आरोपी गिरफ्तार

 

खरगोन। शहर में बीते दिन माह में तीन कॉलोनियों में सिलसिलेवार की गई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। इन चोरियों में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 5 चांदी के सिक्के, 19 हजार रुपए नकद और एक गैस सिलेंडर के साथ ही महत्वपुर्ण दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश विहार कॉलोनी से 50 हजार रुपए के जेवर चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 26 अक्टूबर को शास्त्री नगर में सुने घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए नकदी और अयोध्यापुरी के सूने मकान से 3500 रुपए नकद और दस्तावेजों के साथ ही गैस सिलेंडर चोरी किए जाने शिकायत दर्ज कराई गई थी।

चोरियों को गंभीरता से लेते गठित टीम ने निगरानीशुदा बदमाश बंटी उर्फ कृष्णा पाल मोठी माता मंदिर मोतीपुरा, कमल खुमसिंह सोलंकी स्वर्णकार कॉलोनी, शुभम नामदेव शास्त्री नगर, महेश सोलंकी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सुरज गोपाल धुर्वे द्वारकापुरी कॉलोनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें यह टूट गए और चोरी का अपराध कबूल किया। बंटी पर 11 और शुभम पर पहले भी थाने पर 5 प्रकरण अलग- अलग धाराओं में दर्ज है।

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment