अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 

 

खरगोन। शिक्षा विभाग के व्दारा संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन में किया गया। प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों — खरगोन, बुरहानपुर, इन्दौर और खंडवा की बालक-बालिका टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानुडे मुकेश खेडे हा. से. अघावन प्राचार्य एवं बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरिओम गुप्ता श्रीमती प्रणिता गुप्ता, थे

इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए

जिला शिक्षा अधिकारी कानुडे ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

खेल सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है आज आप संभाग स्तर पर खेलने के लिए आए हो लेकिन आपका लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर होना चाहिए और यह तभी संभव होगा जब आप पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी नियमित अभ्यास करते रहे यह बात संभाग स्तरीय हैंडबॉल अंदर-19 बालक बालिका प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूड ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए कहीं श्री कानूनी में कहा कि आज आप विद्यार्थी जीवन में इसी अवस्था में सर्वांगीण विकास होता है खेलों से जुड़ा हुआ विद्यार्थी जीवन में सदैव सफल होता है और वह असफलता को भी पचाना सीख जाता है साथ ही संस्कारवान और अनुशासन के गुण भी आ जाते हैं इसलिए आप पढ़ाई भी खूब करो और खेलो भी खूब आज

इस अवसर पर बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन के डायरेक्टर हरिओम गुप्ता ने कहां की स्कूल शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अवसर उपलब्ध करा रहा है चाहे वह क्षेत्र खेल का हो पढ़ाई का हो विज्ञान का हो साहित्य का हो संस्कृति का हो या गायन, वादन, नृत्य का हो सभी के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहा है आप सभी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रुचि के अनुसार इवेंट में सहभागीता कर अपने गांव शहर और माता-पिता का नाम रोशन करें

क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने बताया कि संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में इंदौर खरगोन खंडवा बुरहानपुर के अंडर-19 आई वर्ग के लगभग 120 बालक बालिकाओं ने सहभागिता की प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे

रोमांचक मुकाबले और शानदार प्रदर्शन

एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रत्येक मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। बालक वर्ग में इंदौर जिले ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उपविजेता बुरहानपुर जिला रहा है। बालिका वर्ग में खरगोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि उपविजेता बुरहानपुर रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment