रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
खरगोन थाना मण्डलेश्वर पर अवैध गांजे की खेती करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
खरगोन जिले के थान मण्डलेश्वर पर पुलिस टीम के द्बारा मंगलवार को थाना मण्डलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, नवादा फलिया ग्राम भकलाया के परसराम पिता रघुराम डावर ने अपने खेत में कपास की फसल में अवैध रुप से गांजे के पौधे भी लगाये हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारियों के निर्देशन मे थाना मण्डलेश्वर से पुलिस टीम का गठन किया गया ओर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस ने पंहुचा कर खेत पर घेराबंदी कर दबिश दी जहां मौके पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम परसराम पिता रघुराम डावर होना बताया ।
पुलिस ने खेत में कपास की फसल के बीच सर्चिंग की गई जिसमे परसराम पिता रघुराम डावर के खेत मे हरे गांजे के पौधे लगे दिखाई दिये । मौके से पुलिस ने कुल 180 गांजे के पौधे लगभग 113 किलो जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 65 हजार रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया ।आरोपी परसराम पिता रघुराम डावर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मण्डलेश्वर पर अपराध क्रमांक 329/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


















