रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
पूर्व मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव के निर्देश पर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
खरगोन जिले के कसरावद में ब्लॉक किसान कांग्रेस कसरावद और भारत कृषक समाज ब्लॉक इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन सुभाष यादव के निर्देशन में आज क्षेत्र के किसानों एवं आमजनों ने अपनी प्रमुख समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुख्य माँगें – किसानों को राहत देने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा
भारतीय कपास निगम की खरीदी तत्काल प्रारंभ की जाए
किसानों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि इस वर्ष अतिवृष्टि और बेमौसम वर्षा के कारण कपास की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कसरावद विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ में वर्षा की कमी और बाद में अधिक वर्षा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। वर्तमान में कपास की आवक शुरू हो चुकी है, किंतु भारतीय कपास निगम द्वारा खरीदी प्रारंभ न होने से किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में निजी व्यापारियों को बेचने को विवश हैं।
साथ ही मांग की गई कि कृषि उपज मंडी कसरावद सहित पूरे खरगोन जिले की मंडियों में सीसीआई की खरीदी तत्काल प्रारंभ की जाए, ताकि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिल सके।
खरीदी प्रक्रिया में अनावश्यक दस्तावेजी जटिलता न हो
किसानों ने यह भी आग्रह किया कि सीसीआई खरीदी के दौरान किसानों को कागजी कार्यवाही के नाम पर परेशान न किया जाए और खरीदी प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाया जाए। जेटीवी न्यूज के लिए खरगोन से जिला ब्यूरो मोहम्मद यूसुफ खान की रिपोर्ट


















