रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई
आयोग की मनसा अनुसार निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी से सभी जन प्रतिनिधियों को बताया गया
कसरावद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 29.10.2025 को विधानसभा क्षेत्र 184 कसरावद में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोग की मनसा अनुसार निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी से सभी जन प्रतिनिधियों को बताया गया है कि आयोग द्वारा दिनांक 28.10.2025 से 3.11.2025 तक गणना फॉर्म के प्रिंटिंग के निर्देश दिए गए हैं, दिनांक 4.11.25 से 04.12.25 तक बूथ लेवल ऑफिसर 2 प्रति में गणना फॉर्म अपने मतदान क्षेत्र के घर घर जाकर मतदाता को वितरित करेंगे वितरण पश्चात मतदाता जिनका नाम 2003 एवं 2025 की मतदाता सूची में पाए जाते हैं ।
उनका सत्यापन गणना फॉर्म के द्वारा किया जाएगा ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज नहीं है 2025 की मतदाता सूची में दर्ज हैं ऐसे मतदाताओं को सत्यापन हेतु उनके माता-पिता या वंशावली अनुसार सत्यापन कर लिया जाएगा जिन मतदाताओं का सत्यापन नहीं हो सकेगा उनको आयोग द्वारा जारी कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा ।
बीएलओ के भ्रमण के दौरान कोई मतदाता मृत पाया जाता है या अनुपस्थित पाया जाता है तो उनका फॉर्म नंबर 7 से नाम निरशन के करवाई की जा सकेगी ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है एवं 1 अप्रैल 2026 1 जुलाई 2026 या 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूर्ण होगी उनके अग्रिम आवेदन भी बालों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे


















