रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
समाज मे व्याप्त कुरुतियों को लेकर बैठक सम्पन्न, विदेशी शराब पर प्रतिबन्ध, एक से अधिक DJ लाने पर जुर्माना तय
कसरावद तहसील के ग्राम नायदड व आस पास गांव मे लगातार समाज मे बढ़ते,विदेशी शराब, देजा और DJ ले प्रचलन(D -3) को लेकर यहाँ पूर्व सुचना ग्राम मे मुनादी कर बैठक सभा का आयोजन स्थानीय ग्राम पंचायत पर किया गया जहाँ पटेल, पुजारा, चौकीदार, सरपंच, उपसरपंच, बड़वा, बच्चे, बुजुर्गो, ग्राम के गणमान्य नागरिक, महिलाये भी काफी संख्या मे शामिल हुए।
बैठक मे समाज मे बढ़ते विदेशी शराब के प्रचलन पर रोक लगाई गयी अब समस्त प्रकार की शादियों मे सिर्फ सिमित परम्परा अनुरूप ही देशी महुआ दारू,और ताड़ी चलेगी विदेशी शराब का सेवन सभी प्रकार की शादियों मे करना और करवाना दोनों प्रतिबंधित किया गया। आदिवासी समाज की सभी परम्परा मे भी अब शराब की पेटी प्रतिबंधित कर दी गयी।
ग्रामीणों ने लगभग 3-4 घंटे लम्बी बैठक चर्चा उपरांत सर्वसहमति से निर्णय लेकर समस्त प्रकार के सामाजिक आयोजन मे अब परिवार की और से एक कुल DJ रखने का निर्णय हुआ एक के अतिरिक्त DJ लाने पर भी ग्राम सभा सबंधित परिवार पर जुर्माना करेगी(बाराती को छोड़कर)।
वही देजा(दहेज़)को भी एकरूपता देने के लिए गांव मे रहने वाली समस्त आदिवासी समाज जातियों मे समान देजा, तोड़ रखने पर सहमति बनी।
ज्ञात रहे की पिछले दिनों से दहेज़, DJ, दारु को लेकर लगातार बैठके गांव गांव मे जारी है ग्यारस खोपड़ी होते ही शादियों का दौर शुरू होगा और युवाओं द्वारा लगातार D-3 पर काम करने हेतु गांव मे एक सकारात्मक माहौल बनाकर गांव मे फैली कुरुतियों को नियंत्रण करने की मुहीम की जा रही है।इसी कड़ी मे नायदड की और से ग्राम के सरपंच विजय जमरे, उप सरपंच रमेश उचवाले, बड़वा भीम सिंह रावत और समस्त ग्रामीणों ने मिलकर इस नेक पहल को अंजाम दिया और आगे भी समाज के साथ पुरे कसरावद ब्लॉक मे होने वाली इस तरह की बैठक का समर्थन करने सहयोग करने की बात कही।
बैठक मे D-3 पर बात रखते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता निहाल चौहान ने दारू, अतिरिक्त DJ., और देजा के दुष्प्रभाव को बताकर उपस्थित ग्रामीण से सकरात्मक चर्चा की और सवालों के जवाब भी देकर संतुष्ट किया उन्होंने हर सवाल और बात पर उदाहरण देकर तो किस तरह से हम अतिरिक्त खर्चे को बचाकर हमारी बहन बेटियों और युवा दम्पति को गुजरात, महाराष्ट्र मजदूरी करने से बचा सकते है, कर्जे से मुक्ति के रास्ते बताये।
इस बैठक का महत्वपूर्ण हिस्सा बने गांव के अधिकारी कर्मचारी, जागरूक युवाओ के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता जयस के युवा नेता पप्पू धार्वे , भीम सिंह धार्वे (जिला प्रतिनिधि) व इंजिनियर शिवराम रावत, राहुल वास्कले ने भी अपनी बात रखकर समर्थन किया।
इस दौरान ग्राम सभा के समस्त सदस्य अंतर सिंह रावत,जालम बरडे,भीलु आलवे, प्यार सिंह निंगवाल आदि समाज जन उपस्थित रहे।


















