रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
नल जल योजना पर लाखों रुपए खर्च लेकिन लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
पंचायत में शिकायत के बाद भी जू तक नहीं रेंग रही
खरगोन जिले की जनपद गोगांव के ग्राम कोठा बुजुर्ग की पंचायत द्वारा नल जल योजना पर लाखों रुपए खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन एक महीने से लिकेज वाल्व दुरुस्त नहीं हो रहा है, वाल्व खराब होने से लगभग 20 से 25 परिवार के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है,, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत को कई बार अवगत भी करवाया गया है,, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही ,चेंबर के पानी में कीड़े तैर रहे हैं,, जब वाल्व बंद होता है तो गंदा पानी वापस पाइपलाइन में जाता है ,,वही पानी दूसरे दिन नल के द्वारा इन 20-25 घरों तक पहुंच जाता है इसी पानी को पीना होता है।


















