अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 नल जल योजना पर लाखों रुपए खर्च लेकिन लोग गंदा पानी पीने को मजबूर  पंचायत में शिकायत के बाद भी जू तक नहीं रेंग रही

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

नल जल योजना पर लाखों रुपए खर्च लेकिन लोग गंदा पानी पीने को मजबूर 

पंचायत में शिकायत के बाद भी जू तक नहीं रेंग रही

 

खरगोन जिले की जनपद गोगांव के ग्राम कोठा बुजुर्ग की पंचायत द्वारा नल जल योजना पर लाखों रुपए खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन एक महीने से लिकेज वाल्व दुरुस्त नहीं हो रहा है, वाल्व खराब होने से लगभग 20 से 25 परिवार के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है,, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत को कई बार अवगत भी करवाया गया है,, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही ,चेंबर के पानी में कीड़े तैर रहे हैं,, जब वाल्व बंद होता है तो गंदा पानी वापस पाइपलाइन में जाता है ,,वही पानी दूसरे दिन नल के द्वारा इन 20-25 घरों तक पहुंच जाता है इसी पानी को पीना होता है।

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment