अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 कसरावद में कुनबी पटेल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन और ‘ज्ञानोदय’ का छठा प्रकाशन

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

कसरावद में कुनबी पटेल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन और ‘ज्ञानोदय’ का छठा प्रकाशन

 

 

खरगोन जिले के कसरावद नगर में रविवार को कुनबी पटेल समाज ने शिक्षा, संस्कार और संगठन का एक अनोखा उदाहरण पेश किया जहाँ हुआ भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन और साथ ही ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका का छठा प्रकाशन हुआ,

कार्यक्रम में सैकड़ों समाजजन, युवक-युवतियाँ और अतिथि शामिल हुए।

कसरावद के प्रेमराज गार्डन परिसर में रविवार को हुआ यह भव्य आयोजन समाज की एकता और प्रगति का प्रतीक बना,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, दशधर बाबा और छत्रपति शिवाजी महाराज के पूजन से हुई।वैदिक मंत्रों के बीच दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से 352 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया,और 206 मंचों पर परिचय सत्र आयोजित हुआ।युवाओं ने आत्मविश्वास के साथ मंच पर आकर समाज के समक्ष अपनी पहचान प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल ने प्रभावशाली ढंग से किया,

वहीं समाज के वरिष्ठजनों ने मंच से युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।इस दौरान अतिथि के रूप में महिला जिला अध्यक्ष पूजा पटेल (बालसमुद), जिला अध्यक्ष रामलाल पटेल (कसरावद),

प्रांतीय अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल,

सिद्धनाथ पटेल, सारिका पटेल, महेश स्टोदिया, दिलीप पटेल,

बद्रीलाल पटेल, राजीव पटेल, राजाराम गौर, प्रकाश साठे,

मोहन पटेल और महादेव पटेल थे सभी अतिथियों का स्वागत भगवा गमछा से किया गया।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment