रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
कसरावद मंडी गेट पर किसान मजदूर संघ ने लगाया ताला, कपास खरीदी शुरू करने की मांग पर अड़े
कसरावद, 24 अक्टूबर (शुक्रवार)। किसान मजदूर संघ के नेतृत्व में आज कसरावद कृषि उपज मंडी में किसानों ने कपास खरीदी जल्द शुरू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और मंडी गेट पर ताला लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों की प्रमुख मांग है कि भारतीय कपास निगम (CCI) द्वारा सीसीई कपास खरीदी तत्काल प्रारंभ किए जाएं, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित समर्थन मूल्य मिल सके।
किसान मजदूर संघ के नेता संतोष गुर्जर ने कहा कि जब तक सीसीआई द्वारा खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जाती, तब तक मंडी गेट का ताला नहीं खोला जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा।इस दौरान मंडी के कार्यकारी सचिव महेश पाटीदार ने किसानों को समझाते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों से निरंतर चर्चा जारी है और समस्या का समाधान शीघ्र निकाला जाएगा।
धरना प्रदर्शन के समय कसरावद तहसीलदार कैलाश डाबर, नायब तहसीलदार, पटवारी दल एवं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखी।


















