अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन ,देर रात भजनों पर झूमते रहे

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन ,देर रात भजनों पर झूमते रहे 

श्यामप्रेमी

 

वृदांवन पैटर्न पर सजे बाबा खाटूश्याम का दरबार रहा आकर्षण का केन्द्र

 

 

 

कसरावद तहसील के.ग्राम मगरखेड़ी की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को भव्य खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें आसपास क्षेत्र के हजारों श्यामप्रेमी शामिल हुए बाबा खाटूश्याम का भव्य दरबार वृदांवन पैटर्न पर‌ बनाया गया।दरबार को आकर्षक फूलों से सजाया गया था।जो कि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।दरबार को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्यामप्रेमी शामिल हुए थे। इत्र और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।जिसमें बाबा छप्पन भोग प्रसादी का भोग भी लगाया गया था।सर्वप्रथम जोड़ों से पूजन करके बाबा की ज्योत जलाकर आरती हुई फिर गायक राहुल राठौड़ खरगोन द्वारा गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भजन संध्या के चलते मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मौनी बापू‌ मां नर्मदा गौशाला बलगांव और आशीष बिल्लौरे खाटू श्याम मंदिर धामनोद प्रधान पुजारी का ग्राम मगरखेड़ी राम मंदिर के पुजारी अरविंद शर्मा द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया।वही ओपी पटेल धामनोद द्वारा भी उज्जैन का महाराजा ने खम्मा रे खम्मा खाटूश्याम के भजन की प्रस्तुतियां दी गई तो वही राजगढ़ से आई दुर्गा गामड़ द्वारा

बांस की बांसुरिया पर बड़ा इतराए

घड़ी की पगड़ी बांधे सुंदर आंखों वाला

तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना

जैसे सुमधुर खाटूश्याम भजनों से श्याम प्रेमियों को देर रात तक लुभाया गया।वही हजारों की संख्या में पधारे श्याम प्रेमियों ने देर रात भजनों का आनंद लिया।तो वही श्याम इच्छा तक चले भजन संध्या के अंत में बाबा खाटूश्याम की महाआरती कर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment