रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का खरगोन जिले में मंगल प्रवेश के दौरान खलबुजुर्ग में हुआ भव्य स्वागत,जयकारों के साथ बड़ा आगे रथ
कसरावद।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माता भगवती देवी शर्मा की अखंड दीप जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का आज खरगोन जिले में प्रवेश हुआ जहां ग्राम खलबुजुर्ग में मंगलमय आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर महिलाओं ने अपने घरों के बाहर रंगोली सजाकर कलश स्थापना के साथ पूजा-अर्चना कर यात्रा का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा के ऊपर पुष्पवर्षा की गई गई और साथ ही ग्राम के खलबुजुर्ग स्थित प्राचीन राम मंदिर के करीब त्रिवेणी पौधा रोपित किया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने संदेश दिया कि “मंदिर न बनाएं, एक पेड़ लगाएं — यही जीवित भगवान हैं।” पौधे की देखभाल और नियमित सिंचाई की जिम्मेदारी गायत्री परिवार के विजय सिंह चौहान को सौंपी गई। श्रद्धा, पर्यावरण संरक्षण और सेवा की भावना से ओतप्रोत यह आयोजन ग्राम में धार्मिकता के साथ पर्यावरण चेतना का संदेश देता नजर आया।
वही ग्राम के बालाजी मंदिर में गुरु संदेश दिया गया जिसमें गुरु की साधना उपासना आराधना के बारे में नित्य ध्यान बलिवैश्य यज्ञ करे और घर में अध्यात्म का माहौल बने।वही ग्राम निमरानी में ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए राम मंदिर स्थल पहुंची
जहां पर गुरु संदेश देकर यात्रा आगे की और बढ़ते हुए ग्राम मगरखेड़ी पीपलझोपा अहिर धामनोद सोनखेड़ी रेगवा रूपखेड़ा होते हुए बांमदी पहुंची


















