रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
निगम सीसीआई की खरीदी शुरु होने से किसानों को राहत मिलने के बजाय खरीदी नियम चिंता बढ़ा रहे
खरगोन जिले में कपास के खुले बाजार में गिरते दामों के बीच भारतीय कपास निगम (सीसीआई) की खरीदी शुरु होने से किसानों को राहत मिलने के बजाय खरीदी नियम चिंता बढ़ा रहे है। नए नियम किसानों को रास नही आ रहे है, नतीजतन सीसीआई खरीदी नियमों ही नित नए प्रयोगों का विरोध भी तेज हो गया है।
सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की बैठक कृषि उपज मंडी में आयोजित की गई। बैठक के बाद अपनी मांगों को ेलेकर पदाधिकारी उप संचालक कृषि कार्यालय पहुंचे। यहां डीडीए एसएस राजपुत से मुलाकात कर लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए समय पर मांगें पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


















