रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
सरकार के लाख दावे विकास के हो रहे फेल,सुबह से ही खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं किसान
खाद के साथ नैनो बोतल जबरन दी जा रही नहीं लेने पर खाद नहीं देने की दी जां रही धमकी
खरगोन।मध्यप्रदेश सरकार लाख लाख दावे करें कि ,किसानों के लिए पर्याप्त खाद है, लेकिन जिला विपणन केंद्र खरगोन पर किसानों को खाद के लिए जद्दोजहद करते देखकर सरकारी दावे बेमानी लगते हैं ।
सुबह-सुबह लाइन लग जाते हैं दिन भर धुप में खड़े रहने के बाद हैं,शाम तक 5 बोरी खाद ले पाते हैं , केंद्र पर पानी और छांव तक की व्यवस्था नहीं है, किसानों की मर्जी के बिना ही खाद के साथ नैनो युरिया डीएपी थोप रहे हैं, नैनो का मना करने पर खाद नहीं देने की धमकी दी जाती है।


















