अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 जमीनी विवाद को लेकर चले चाकू, मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी, वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

जमीनी विवाद को लेकर चले चाकू, मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी, वीडियो हुआ वायरल

खरगोन। जिले के ठिबगांव बुजुर्ग में चल रहा जमीन विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। यहाँ खेत मे काम कर रहे परिवार पर रिश्तेदारों ने ही हमला कर दिया। मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हुए है, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जिसमे खेत मे भगदड़ नजर आ रही है। घायल दर्द से कराह रहे है।

जिला अस्पताल में उपचाररत सिमा बावने पति मूकेश , निहा पति कमलेश, मुकेश पिता गबरु, योगेश पिता मुकेश ठिबगांव बुजुर्ग ने बताया उनका भतीजो से जमीन विवाद चल रहा है। बुधवार भतीजे सुबह करीब 10 बजे खेत मे आये। उनके हाथ मे लठ, छुरे, चाकु थे। उन्होंने खेत पर कब्जा करने की नीयत से हमला कर दिया। घायलों ने आरोप लगाया कि जान से मारने की नियत से ट्रेक्टर चढ़ाकर कुचल भी दिया। चिकित्सक के मुताबिक घायलों को गम्भीर चोंटे आई है, उपचार किया जा रहा है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment