रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
कपास खरीदी नहीं होने से किसानों ने किया हंगामा, मंडी गेट पर बांधे बैल
कसरावद। सोमवार को कसरावद मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदी नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मंडी गेट के सामने बैल बांधकर अपना रोष व्यक्त किया। किसानों का कहना था कि उनकी कपास पूरी तरह सूखी है और उसमें कोई नमी नहीं है, फिर भी सीसीआई अधिकारी खरीद से इंकार कर रहे हैं। अधिकारियों का तर्क था कि किसानों की कपास में 13 से 18 प्रतिशत तक नमी पाई जा रही है, जबकि सीसीआई केवल 8से 11 प्रतिशत नमी वाली कपास ही खरीद रही है।मंडी सचिव एम.एस. चौहान ने बताया कि सोमवार को लगभग 15 ट्रैक्टर और एक बैलगाड़ी कपास लेकर किसान मंडी पहुंचे। कपास खरीद केंद्र प्रभारी और सीसीआई अधिकारी मौके पर पहुंचे और नमी की जांच की। जांच में 8 से 12 प्रतिशत नमी वाली कपास खरीदी गई, जिसमें से पाँच वाहनों की कपास सीसीआई ने खरीदी। इसके बाद सीसीआई अधिकारी मंडी के पीछे के गौट से चले गए वहीं 13 से 18 प्रतिशत नमी वाली कपास खरीदने से इनकार किया गया।
सीसीआई द्वारा 8 से 12 प्रतिशत नमी वाली कपास का भाव ₹7690 प्रति क्विंटल तथा 8 प्रतिशत नमी वाली कपास का भाव ₹7850 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी कपास को पूरी तरह सुखाकर लाएँ, जिससे खरीदी में कोई दिक्कत न आए। मंडी सचिन अधिकारियों एम एस चौहान ने यह भी कहा कि कपास की खरीदी प्रतिदिन नियमित रूप से जारी रहेगी।


















