रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
हैलामुस्लीम कमेटी द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाली इज्तेमाई शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा की
खरगोन। शहर के अल्लाह वाला मोहल्ले के इमाम बाड़ा परिसर में हेला मुस्लिम समाज की बैठक आहूत की गई। बैठक में हैलामुस्लीम कमेटी द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाली इज्तेमाई शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कमेटी के सदर शाकीर हुसैन ने बताया की इज्तेमाई शादी में 60 जोड़ो का लक्ष्य रखा है।
अधिक से अधिक जोड़े शामिल हो इसके लिए समाज मे प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठों से भी अपील है कि वे अधिक से अधिक जोड़ो को सामूहिक निकाह में शामिल होने के लिये प्रेरित करे। इस आयोजन का मकसद समाज मे एकजुट करना और निकाह में होने वाली फिजूलखर्ची रोकना है। इज्तेमाई शादी में सभी जोड़ो का निकाह समान रूप से कराया जाएगा, जिससे समाज मे बडे’ छोटे का भेद मिठे। बैठक में मौजूद समाजजनों ने इज्तेमाई शादी को वृहद स्तर पे करने की सहमति देते हुए इसमे हर सम्भव मदद की बात कही।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक में कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्व समाज की से सरदार जाकिर हुसैन को नियुक्त कर दिया गया साथी ही कार्यकरणी का गठन भी किया गया।इस मौके पर सदर बनने पर समाजजनों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से सम्मेलन की 8 फरवरी तारीख आयोजित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के युवा ओर बुजुर्ग शामिल हुए।


















