अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती व समाज के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों को सलामी तथा D3 कांति से आदिवासी समाज की दशा को बदलने की बैठक हई संपन्न

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती व समाज के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों को सलामी तथा D3 कांति से आदिवासी समाज की दशा को बदलने की बैठक हई संपन्न

 

 

कसरावद तहसील के ग्राम पंचायत भैसावद में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती व आदिवासी स्वर्गीय राघोराम भंवर सर को सलामी तथा आदिवासी समाज में दहेज ,डीजे व दारु को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

सामूहिक निर्णय में यह तय हुआ है कि सप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में 9 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय मलिक टंट्या मामा गाथा स्थल ग्राम सादडबंन में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई जाएगी तथा स्वर्गीय राघोराम भंवर सर को बिरसा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ के द्वारा सलामी दी जाएगी व 10 नवंबर को शासकीय महाविद्यालय कसरावद में भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई जाएगी उसके बाद 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा गाता स्थल बाजटपुरा में कार्यक्रम किया जाएगा।

बैठक में समाज के बड़े बुजुर्ग ,पटेल ,बड़वा, पुजारा,सरपंच, तडवी ,चौकीदार व कसरावद ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्र से उपस्थित समाज जनों ने समाज में होने वाले फिजूल खर्ची पर रोक लगाने के लिए सभी के सुझाव से एक समान सामाजिक नियमावली बनाई गई आदिवासी समाज में कर्ज का मुख्य कारण शादी में एक से अधिक डीजे व दारु तथा अत्यधिक दहेज पर भारी खर्च होता है इस खर्च को पूरा करने के लिए परिवार अक्सर कर्ज लेते हैं कर्ज चुकाने के लिए गरीब आदिवासी परिवार मजदूरी के लिए मजबूर हो जाते हैं

और उन्हें पड़ोसी राज्यों विशेष कर गुजरात राजस्थान की ओर पलायन करना पड़ता है कई बार तो नव विवाह जोड़े भी शादी के तुरंत बाद कर्ज चुकाने के लिए मजदूरी करने निकल जाते हैं। जिसके चलते समाज में जन जागरण कार्यक्रम किए जा रहे हैं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अंतर सिंह रावत, पप्पू धार्वे (जयस नायदड़ के प्रवक्ता),

निहाल चौहान (जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष पश्चिमी क्षैत्र कसरावद,) जयस के युवा कार्यकर्ता रवि रावत,जगदीश रावत,गब्बर डोडवे नायदड़ संजय चौहान, सुभाष चौहान,मुकेश चौहान,रघुनाथ चौहान,कृपाल डोडवे,सुनिल सुखलाल,बिशन,प्रताप डोडवे,मुनस्या चौहान,काशीराम चौहान,जामसिंह,राजु चौहान दखनीपूरा, बालु सिसोदिया (पटेल) ग्राम पंचायत भैंसावाद का सरपंच रामलाल धनगर,जनपद सदस्य मदन डोडवे, डाबरी पंचायत के पूर्व सरपंच प्रताप धार्वे, सर्व आदिवासी समाज बडोले,माधु,मांगीलाल,देवराम,रमेश,कृपाल,धनसिंह धार्वे बिलदड़ आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment